जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 75 दिन! ज्यादातर नसें ब्लॉक

जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 75 दिन! ज्यादातर नसें ब्लॉक

फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की ज्यादातर नसें ब्लॉक हो गई हैं। वह 75 दिनों से अनशन पर हैं, और उन्होंने मेडिकल सहायता लेना छोड़ दिया है।

डॉक्टरों का कहना है कि पिछले करीब 6 दिनों से उन्हें ड्रिप लगाने में दिक्कत आ रही है, क्योंकि उनकी नसें ही नहीं मिल रहीं। हाथ की ज्यादातर नसें ब्लॉक हैं, इसलिए उनकी पैरों की नसों में ड्रिप लगाने की कोशिश की जा रही है।

इधर, डल्लेवाल की सेवा में लगे एक किसान का एक्सीडेंट हो गया। उसे PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, केंद्र सरकार की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्राफ्ट के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से देशभर के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन से जुड़ने के लिए अलग-अलग मंचों से अपील की जा रही है। विवाह-शादियों के कार्ड पर किसान नेता डल्लेवाल का फोटो छापा जा रहा है। अब DJ पर भी किसान आंदोलन की अलख जगाई जा रही है।

किसान नेता शादियों में जाकर लोगों को शंभू और खनौरी मोर्चे पर किसानों के समर्थन में जुटने का संदेश दे रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कुछ समय पहले पंजाबी सिंगरों, कलाकारों और DJ संचालकों से अपील की थी कि कहीं भी उनके प्रोग्राम होते हैं, वहां स्टेज से किसान आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक करें। इसके बाद से कई सिंगर आंदोलन से जुड़े भी हैं। वहीं, जल यात्रा के चौथे चरण में आज हरियाणा के किसान खेतों के टयूबवेल का जल लेकर खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे।

1739064029_1739075396

Read Also : छत्तबीड़ चिड़ियाघर में देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबा वॉक-इन एवियरी बनी आकर्षण का केंद्र

किसान नेता डल्लेवाल की सेवा करने वाले फतेहगढ़ साहिब के किसान चरणजीत सिंह काला का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें गंभीर हालत में PGI रेफर किया गया था, लेकिन वहां उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिल पाया है। इससे दोनों मोर्चे के नेताओं ने नाराजगी जताई है।