सरकारी स्कूल की पढ़ाई किसी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं: रंधावा

सरकारी स्कूल की पढ़ाई किसी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं: रंधावा

डेराबसी, 5 अप्रैल:

सरकारी हाई स्कूल, कारकौर की स्टूडेंट स्मृति वर्मा द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं कक्षा की परीक्षा में 99.17% अंक लेकर पूरे पंजाब में छठा एवं जिला मोहाली में पहला स्थान प्राप्त करने पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने अपनी ओर से टॉपर रही स्मृति को 11000 रुपए का पुरस्कार व ताज पहनाकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि होनहार स्मृति को सोमवार को डेराबस्सी में स्कूल ऑफ इमीनेंस का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के द्वारा भी सम्मानित कराया जाएगा।
रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठिने के विशेष उपाय किए जा रहे हैं। स्कूलों को उच्च शिक्षित स्टाफ, क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटराइज लैब और स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की जा रही है जबकि स्कूल ऑफ एमिनेंस अलग से स्थापित किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तुलना में किसी प्रकार से कम नहीं है। यही वजह है कि 400 प्राइवेट स्कूलों को पछाड़कर सरकारी स्कूल की स्टूडेंट स्मृति वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने खुद स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सरकारी संस्थानों से ही की है।


स्कूल हेड मिस्ट्रेस दीपाली बंसल ने कहा की स्कूल के 14 स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए हैं, 23 स्टूडेंट 80% से ऊपर रहे जबकि 40 स्टूडेंट 60% से अधिक अंक लेकर फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। स्कूल में नितिन कुमार ने दूसरा और हसन प्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कारकौर गांव और बरौली गांव और अमलाला गांव के सरपंच ने भी 11-11000 का पुरस्कार तथा स्कूल ने 5100 रु देकर होनहार बच्ची की हौसला अफजाई की। इस मौके पर मनु देव धीमान गुरदेव सिंह समेत सभी टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Tags:

Advertisement

Latest

नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 अप्रैल को 'दौड़दा पंजाब मैराथन'
दिड़बा हलके पर पिछड़ेपन का कलंक मान सरकार ने विकास कार्यों की आंधी चलाकर मिटाया : हरपाल सिंह चीमा
पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के विभिन्न स्कूलों में 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
‘युद्ध नशों विरुद्ध ’ 42वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने गेहूं की खरीद और एन.एफ.एस.ए. लाभार्थियों की 100 प्रतिशत ई-के.वाई.सी. स्थिति की समीक्षा की