धुंध के मौसम में सड़क हादसों को रोकने के लिए कैट आईज़ लगाने संबंधी कार्रवाई विचाराधीन: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.
By NIRPAKH POST
On

चंडीगढ़, 26
पंजाब राज्य में धुंध के मौसम के दौरान होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए कैट आईज़ लगाने संबंधी कार्रवाई विचाराधीन है। उक्त प्रगटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज पंजाब विधानसभा में पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में किया।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीन 390 किलोमीटर राष्ट्रीय मार्गों और 1287 किलोमीटर राज्य सड़कों (स्टेट हाईवे, एम.डी.आर., ओ.डी.आर.) के अपग्रेडेशन का काम किया गया है और सफेद पट्टी भी ठेकेदारों द्वारा लगाई गई। सफेद पट्टी की देखरेख भी कम से कम तीन साल तक उसी ठेकेदार से करवाई जा रही है।
अजीतपाल सिंह कोहली के सप्लीमेंटरी सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़कों पर हादसों को रोकने में मददगार साबित होने वाली कैट आईज़ लगाने संबंधी कार्रवाई पंजाब सरकार के विचाराधीन है।
Tags:
Related Posts
Advertisement
