नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ़ ब्लाइंडनेस” कार्यक्रम के तहत 75 लोगों को चश्में वितरित

नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ़ ब्लाइंडनेस” कार्यक्रम के तहत 75 लोगों को चश्में वितरित

फ़ाज़िल्का, 3 अप्रैल, (): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशानुसार “नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ़ ब्लाइंडनेस” कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन फ़ाज़िल्का डॉ. चंदर शेखर, सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल की योग अगुवाई तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में स्कूली बच्चों की शारीरिक जांच करने के लिए ब्लॉक खुईखेड़ा के सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। इसके अलावा हस्पताल में भी अप्थाल्मिक अफसर मनदीप सिंह द्वारा समय समय पर मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मास मीडिया प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी बीमारी से ग्रस्त पाए जाने वाले बच्चों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाता है और वहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उनका मुफ्त इलाज किया जाता है तथा कमजोर दृष्टि वाले विद्यार्थियों को मुफ्त चश्मे भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इस जांच के दौरान 75 आम नागरिक तथा छात्रों की दृष्टि कमजोर पाई गई, जिनको आज एसएमओ डॉ. विकास गांधी द्वारा चश्में वितरित किए गए। इस मौके डॉ. गांधी ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया और कहा कि शरीर के स्वास्थ्य के लिए हमें संतुलित आहार लेना चाहिए। इस अवसर पर एसएमओ डॉक्टर विकास गांधी, बी ई ई सुशील कुमार, नेत्र रोग अधिकारी मनदीप सिंह, रणवीर कुमार,लखविंदर सिंह, निशांत बजाज, साहिब राम, समस्त स्टाफ, आम नागरिक व स्कूली छात्र आदि उपस्थित थे।
 
 
Tags: