Gautam Gambhir Reacts on Kohli-Naveen Fight
आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबले के बाद खासा बवाल मच गया था। यह बवाल शुरू हुआ था नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई लड़ाई के बाद। फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी आपस में तनातनी देखने को मिली थी। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नवीन और विराट ने गले लगकर पुराने विवाद को भुला दिया था। पर गौतम गंभीर ने एक नए इंटरव्यू में एक नया बयान दिया है। स्मिता प्रकाश के साथ एक पोडकास्ट में गंभीर ने इस लड़ाई को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर से जब इस पोडकास्ट में नवीन उल हक कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,’मैं अगर मेंटोर हूं तो किसी के पास हक नहीं है कि मेरे खिलाड़ी की तरफ चार्ज करे। और इसको लेकर मेरी बिल्कुल अलग सोच है। जब तक मैच चला मैंने कुछ भी नहीं कहा और मेरा कोई हक भी नहीं था कि ऐसा करूं। लेकिन मैच के बाद भी अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ गहमागहमी के साथ बहस करता है तो मेरे पास अधिकार हैं कि मैं अपने खिलाड़ी का बचाव करूंगा।’
READ ALSO:भारत का वो राज्य, जहां ‘फरिश्ते’ पहुंचाएंगे घायलों को अस्पताल; 2 हजार रुपए देकर सरकार कहेगी Thanks
विराट-नवीन ने की सुलह
इस भीषण विवाद के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक का वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना हुआ। भारत और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली में हुआ था और जनता ने नवीन को लेकर काफी हूटिंग की। इसके बाद विराट ने सभी की ओर इशारा किया और उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने गले लगकर आपस में सुलह कर ली।
आईपीएल 2023 में हुए इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी यह लड़ाई दिखी थी। कई बार विराट और नवीन ने इस पर पोस्ट किया था। गंभीर भी कई मौकों पर इस लड़ाई को लेकर बयान देते दिखे हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान सुलह के बाद फिलहाल यह मामला ठंडा पड़ गया था।
Gautam Gambhir Reacts on Kohli-Naveen Fight