Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedनहीं रहे CID के ‘Fredricks’… Dinesh Phadnis के निधन से टूटी CID...

नहीं रहे CID के ‘Fredricks’… Dinesh Phadnis के निधन से टूटी CID की टीम; कहा- ‘जल्दी कर दी न जाने में यार’

Dinesh Phadnis Passed Away:

 टीवी के पॉपुलर शो CID में नज़र आ चुके एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) अब हमारे बीच नहीं रहे। ‘फ्रेडरिक्स’ (Fredricks) के नाम से मशहूर इस एक्टर का कल रात करीब 12 बजे निधन हो गया। कई दिनों से उनकी हालत खराब बताई जा रही थी। पहले खबर आई थी कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हालत बिगड़ने के बाद दिनेश फड़नीस को वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि, बाद में उनके को-स्टार दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से हुआ निधन

एक्टर ने रिवील किया था कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है बल्कि वो किसी और वजह से वेंटिलेटर पर हैं। वही, फैंस लगातार एक्टर के ठीक होने की दुआ मांग रहे थे। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से दिनेश जिंदगी की जंग हार गए। अब उन्हें याद कर उनके को-स्टार्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिनेश फड़नीस की मौत की खबर से उनके साथ काम कर चुके सभी स्टार्स सदमे में हैं। अचानक ही टीवी जगत में मातम की लहर छा गई है। चलिए जानते हैं किस- किस ने ‘फ्रेडरिक्स’ को याद कर अपने दिल का दर्द बयां किया है

दिनेश फड़नीस को याद कर भावुक हुए एक्टर्स

Shraddha Musale जो शो CID में Dr. Tarika का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर दिनेश फड़नीस संग अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम आपको याद करेंगे फ्रेडी सर।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक ब्रोकन हार्ट भी बनाया है। सब-इंस्पेक्टर पूर्वी यानी एक्ट्रेस Ansha Sayed ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इसी मूड में आपको हमेशा याद रखूंगी! आपकी याद आती है सर। ओम शांति।’

READ ALSO:आयुष्मान कार्ड बंपर ड्रा: पंजाब सरकार ने आखिरी तारीख़ बढ़ा कर 31 दिसंबर की

ऐसे दे रहे श्रद्धांजलि

एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने अपने प्यारे दोस्त को याद करते हुए लिखा, ‘ याद आओगे, याद रहोगे हमेशा दोस्त। जल्दी कर दी न जाने में यार। प्रभु तुम्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति। मेरे प्यारे दोस्त दिनेश फड़नीस को शांति मिले, आपकी आत्मा को शांति मिले.. हम तुम्हारी यादों के साथ रहेंगे।’ जान्वी छेड़ा का भी दिल दिनेश के निधन से टूट गया है। एक्ट्रेस ने पहले अपनी स्टोरी पर ब्रोकन हार्ट शेयर किया है। इसके बाद उन्होंने एक्टर की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए। आपको आत्मा को शांति मिले सर!’ Hrishikesh Pandey ने भी CID का थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि परिवार के एक सदस्य को खो दिया…।’ अब फैंस भी एक्टर के निधन पर इमोशनल नज़र आ रहे हैं।

Dinesh Phadnis Passed Away:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments