Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedराहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा पनौती, ‘वे ना ही जाते...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा पनौती, ‘वे ना ही जाते तो अच्छा रहता, हम विश्व कप जीत जाते’

Rahul Gandhi Taunt PM Modi Panauti:

 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी को ‘पनौती’ कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्टेडियम में जाना अपशगुन साबित हुआ। वे नहीं जाते तो हम विश्व कप जीत जाते।

राहुल गांधी ने विश्व कप में हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के आने से पहले भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन जैसे ही वे स्टेडियम पहुंचे वैसे ही हमारी टीम की स्थिति खराब होने लगी।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल
कांग्रेस सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे लड़के (खिलाड़ी) विश्व कप जीत जाते, लेकिन ‘पनौती’ ने उन्हें हरा दिया। हालांकि, राहुल गांधी ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया की सराहना की थी।

https://x.com/INCIndia/status/1726902978123026649?s=20

ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली थी हार
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। हार के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। क्योंकि सभी भारतीयों को जीत के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं था। हार से क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हो गए।

Read Also :VIDEO: ‘मुस्कुराइए भाई, ये तो…’ पीएम मोदी ने टीम इंडिया का यूं बढ़ाया हौसला, रोहित-कोहली की थपथपाई पीठ

फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ अस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया था।

Rahul Gandhi Taunt PM Modi Panauti:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments