Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलुधियाना में सरकारी बस ने महिला को कुचला: किरायेदार के साथ दवा...

लुधियाना में सरकारी बस ने महिला को कुचला: किरायेदार के साथ दवा लेकर बाइक पर घर जा रही थी; पहिये के नीचे आने से मौत

Woman crushed by government bus लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर सरकारी बस ने महिला को कुचल दिया। महिला सिविल अस्पताल से दवा लेकर किराएदार के साथ बाइक पर घर जा रही थी। किराएदार को फोन आया तो वह हेडफोन लगाकर बात करने लगा, इतने में पीछे से आई बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सवार करीब 8 फीट दूरी पर जाकर गिरा।

पीछे बैठी महिला बस के पिछले पहिये के नीचे आ गई। मरने वाली वाली का नाम धर्मशीला है। हादसा वीर पैलेस के पास हुआ।

READ ALSO : हरियाणा ने एक्स सीटू पराली प्रबंधन -2023 योजना की शुरू

दवा दिलवाकर घर छोड़ने जा रहा था किराएदार
धर्मेंद्र ने बताया कि सिविल अस्पताल से दवा लेकर वह धर्मशीला को छोड़ने जा रहा था। अचानक से पैट्रोल पंप के नजदीक उसे फैक्ट्री से फोन आ गया। फोन सुनने के लिए उसने हेडफोन कान में लगाया। बातचीत करते हुए वह बाइक चला रहा था। इतने में पीछे से सरकारी बस का ड्राइवर लापरवाही से बस चलाता हुआ आया और उन्हें टक्कर मार दी। पहिये के नीचे आने से धर्मशीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। Woman crushed by government bus

इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत जमालपुर की पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पुलिस पूछताछ कर रही है। बस थाना में ही खड़ी है। Woman crushed by government bus

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments