लुधियाना में बुड्ढा नाला को लेकर विवाद:प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज- पथराव
Ludhiana Budha Nala Conflict लुधियाना में बुड्डा नाले में फैले प्रदूषण का विरोध करने लुधियाना की तरफ कूच कर रहे कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई, जिसमें CIA 3 […]
Ludhiana Budha Nala Conflict
लुधियाना में बुड्डा नाले में फैले प्रदूषण का विरोध करने लुधियाना की तरफ कूच कर रहे कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई, जिसमें CIA 3 के इंचार्ज नवदीप के सिर पर चोट लग गई। पुलिस ने अब तक 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने के बाद अन्य प्रदर्शनकारियों ने लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर जाम लगा दिया है।
इससे पहले पुलिस ने लुधियाना के टीटू बानिया को हिरासत में ले लिया है, वहीं फिरोजपुर के रोमन बराड, मोगा के मोहिंदर सिंह, फरीदकोट के भी एक व्यक्ति समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि, लक्खा सिधाना ने कुछ दिनों पूर्व बुड्ढा नाला को बंद करने का आह्वान करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया था। वहीं ड्राइंड इंडस्टी से जुडे़ लोगों ने भी आंदोलन करने की बात कही थी। जिस पर आज लक्खा सिधाना और उनके कई साथी बुड्ढा नाला को बंद कराने के लिए पहुंच रहे थे। लक्खा सिधना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं जगराओं में उनके साथी सुख जगराओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
लुधियाना के बुड्डे नाले की सफाई व काले पानी के खिलाफ काला पानी द मोर्चा संस्था का गठन किया गया है, जिसके बैनर तले ही मंगलवार को राजस्थान से 1500 के करीब लोग पंजाब के लुधियाना पहुंच रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि लुधियाना के बुड्डा नाले में फैली गंदगी व काला कैमिकल युक्त पानी सतलुज में मिल जाता है और बाद में पानी राजस्थान पहुंचता है, जिसे पीने से राजस्थान के सैकडों लोग बीमार हो चुके हैं।
राजस्थान के लोगों द्वारा लुधियाना में धरना प्रदर्शन की खबर के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सीमाओं पर 2 हजार पुलिस जवानों को तैनात किए गए हैं। वहीं हर पुलिस जवान को हिदायतें भी कर दी हैं कि अगर कोई कानून हाथ में ले तो उससे सख्ती से निपटा जाए।
वहीं, शहर में लगे सारे ट्रीटमेंट प्लाट, सीईटीपी सेंटरो पे भी पुलिस को तैनात कर दिया है। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि किसी को शहर का माहौल खराब नहीं करने देंगे।
Ludhiana Budha Nala Conflict