शम्भू बॉर्डर पर एक और किसान की हुई मौत ! जगजीत सिंह डल्लेवाल की भी विगड़ी सेहत

शम्भू बॉर्डर पर एक और किसान की हुई मौत ! जगजीत सिंह डल्लेवाल की भी विगड़ी सेहत

Punjab और Haryana के Shambhu Bordar पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक और किसान की मौत हो गई है। किसान की जान हॉर्ट अटैक आने से गई है। किसान का नाम प्रगट सिंह है जो अमृतसर के गांव कक्कड़ तहसील लोपोके का रहने वाला था। किसान 2 एकड़ जमीन का मालिक था। वह 2 बच्चों का पिता था।

साथ ही 11 फरवरी से 13 फरवरी तक होने वाली तीन किसान महापंचायतों को सफल बनाने के लिए किसान नेता पूरी रणनीति में जुटे हुए हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज (शुक्रवार) 66वें दिन में प्रवेश कर गया है।

पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन-2 को 13 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में दोनों मोर्चों पर किसानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। हालांकि भूख हड़ताल के कारण डल्लेवाल का शरीर कमजोर हो गया है। इसके कारण उन्हें बुखार आ गया है, वह जरा सी भी हरकत बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।jagjit-singh-dallewal-054159335-16x9_0

श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह ने खनौरी किसान मोर्चे पर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इससे पहले कल डल्लेवाल श्री अखंड पाठ साहिब के भोग में शामिल हुए।

Read also : अपनी ही पार्टी से नराज़ हुए मंत्री अनिल विज्ज ! बोले ' जब से सैनी साब CM बने है उड़न खटोले पर घूम रहे

इस दौरान उन्हें स्ट्रक्चर पर गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में पंडाल में लाया गया। लेकिन तबीयत ठीक न होने से उन्हें वापस ट्रॉली में ले जाया गया। किसान नेताओं कउ पूरा फोकस महा पंचायतों पर लगा हुआ है।