महाकुंभ में हुई भगदड़ के मामले में बोले अखिलेश यादव " आंकड़े छिपाना अपराध

महाकुंभ में हुई भगदड़ के मामले में बोले अखिलेश यादव

महाकुंभ मेले का आज 19वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 43.5 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। बता दे कि  13 जनवरी से अब तक 29.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने महामंडलेश्वर और श्रीमहंत बनाने के समारोह में नृत्य किया।

और इधर, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग आज प्रयागराज पहुंच गया है। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यों की टीम मेला क्षेत्र पहुंची है। बता दे कि आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। अखिलेश यादव ने कहा- हादसों की सच्चाई और आंकड़े छिपाना, एक अपराध है। हजारों करोड़ रुपए प्रचार और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं. लेकिन पीड़ितों पर कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?

दूसरी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। मौनी अमावस्या को भगदड़ मच गई थी। हादसे में 35 से 40 मौतें हुईं। हालांकि, सरकार ने अब तक 30 मौतों की पुष्टि है।

WhatsApp Image 2025-01-31 at 2.17.22 PM (1)

Read Also : पंजाब के सरकारी स्कूल के टीचर ट्रेनिंग के लिए दूसरी बार जाएंगे फ़िनलैंड , मंत्री बैंस ने दी जानकारी

बसंत पंचमी पर मुख्य स्नान के दिन सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए दूसरे जिलों के 7 IPS महाकुंभ भेजे गए हैं। इनमें देवरिया के SP दीपेंद्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे लक्ष्मीनिवास मिश्र, राजधारी चौरसिया, DCP कानपुर श्रवण कुमार सिंह हैं।