सीएम आतिशी को फर्जी केस में फंसा देंगे… प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
Delhi assembly election 2025 दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनके निशाने पर फिर एक बार बीजेपी और एलजी ही रहे। केजरीवाल ने संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाने वाले पर भी भारतीय जनका पार्टी पर हमला किया। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर […]
Delhi assembly election 2025
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनके निशाने पर फिर एक बार बीजेपी और एलजी ही रहे। केजरीवाल ने संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाने वाले पर भी भारतीय जनका पार्टी पर हमला किया। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सीएम आतिशी को फर्जी केस में फंसा कर उनके घर पर रेड डालने की योजना है। केजरीवाल ने आगे कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस बनाकर आतिशी को जेल में डालने वाले हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आज मैं पूरी जिम्मेदारी से यह बात आज कह रहा हूं। बीजेपी वाले सीएम आतिशी को जेल भेजने की तैयारी में हैं। केजरीवाल ने आगे बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को रोकने के लिए सीएम आतिशी के खिलाफ एक फर्जी केस करने वाला है और इस केस में उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं जब सीएम था तो मुझपर दबाव बनाया गया, मैं, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल में जा चुके हैं। अब आतिशी के घर फर्जी केस बनाकर रेड डालने की योजना है। संजीवनी और महिला सम्मान योजना पर आज जारी विज्ञापन पर उन्होंने कहा कि संजीवनी योजना की घोषणा आम आदमी पार्टी ने की है। महिला सम्मान योजना के तहत हमने 2100 रुपए देने की घोषणा की है। ये हमारी घोषणाएं हैं इसलिए अभी आम आदमी पार्टी ही रजिस्ट्रेशन करवा रही है। लोग इन दोनों योजानाओं से बहुत खुश हैं। केजरीवाल ने आगे बताया कि 12.5 लाख महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत अब तक कुल पौने 2 लाख लगभग बुजर्गों के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।
Read Also : पंजाब में पैरों से कुचलकर बनाई जा रही थी गजक:न सफाई, न लाइसेंस, प्रशासन ने फैक्ट्री को किया सील
सीएम आतिशी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ अफसरों पर दबाव बनाकर आज अखबारों में झूठी सूचना जारी करवाई है। महिला सम्मान स्कीम के तहत 1000 रुपए देने का प्रस्ताव तो कैबिनेट में पास भी हो चुका है और उसका नोटिफिकेशन भी किया जा चुका है।इसके बावजूद ये पब्लिक नोटिस निकाला गया। ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी मैं किसी भी सूरत में महिलाओं की फ्री बस यात्रा नहीं रुकने दूंगी,चाहे मुझे जेल जाना पड़े।
Delhi assembly election 2025