हिमाचल में शराब पीने वालों की मौज! झूमने वाले हवालात नहीं, पहुंचेगे होटल

हिमाचल में शराब पीने वालों की मौज! झूमने वाले हवालात नहीं, पहुंचेगे होटल

CM Sukhvinder Singh Sukhu  हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है। मंगलवार को शिमला […]

CM Sukhvinder Singh Sukhu 

हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है।

मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे।

read also : डल्लेवाल का चेकअप करने जा रहे डॉक्टरों का एक्सीडेंट, खनौरी बॉर्डर जा रहे थे

  1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें
    CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है।
  2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भव: की
    2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें।
  3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें
    मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें।
  4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट
    CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

CM Sukhvinder Singh Sukhu