‘कहो ना प्यार है’ की री-रिलीज को लेकर उत्साहित हैं अमीषा पटेल, फिल्म के सीक्वल पर कही यह बात

‘कहो ना प्यार है’ की री-रिलीज को लेकर उत्साहित हैं अमीषा पटेल, फिल्म के सीक्वल पर कही यह बात

AMEESHA PATEL ON KAHO NAA PYAAR HAI RE-RELEASE ‘कहो ना प्यार है’ को ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है, जिस पर अब अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अपनी खुशी जाहिर के है।  इसकी री-रिलीज के लिए मैं खुद बहुत उत्साहित हूं। बड़े पर्दे पर मैंने खुद 25 साल […]

AMEESHA PATEL ON KAHO NAA PYAAR HAI RE-RELEASE

‘कहो ना प्यार है’ को ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है, जिस पर अब अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अपनी खुशी जाहिर के है। 

इसकी री-रिलीज के लिए मैं खुद बहुत उत्साहित हूं। बड़े पर्दे पर मैंने खुद 25 साल से फिल्म नहीं देखी है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि में उन फिल्मों का हिस्सा हूं, जो फ्रेंचाइजी में बदलीं और अब री-रिलीज हो रही हैं, जिन्हें फैंस बड़े पर्दे पर दोबारा देखना चाह रहे हैं। मैं खुश हूं कि मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही हूं। अब निर्माता और निर्देशक दोबारा उन यादों को सिनेमाघरों में ला रहे हैं।

अमीषा पटेल ने ‘कहो ना प्यार है’ की रिलीज का पहला दिन याद किया और उसका दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। अभिनेत्री ने कहा कि जब ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी तो मैं और ऋतिक इरोस थिएटर गए थे फिल्म देखने के लिए, क्योंकि हमें दर्शकों का रिएक्शन देखना था। इंटरवल से पहले ऋतिक ने कहा कि चलो हम सैंडविच और कोल्ड्रिंक पीकर आते हैं तो हम इंटरवल से पहले निकल गए।

अमीषा ने आगे कहा कि हम बाहर खड़े थे, लेकिन हम ना खा पाए न फिल्म देख पाए, क्योंकि सभी दर्शक एकदम से हमारे ओर आ गए। वो हमसे ऑटोग्राफ चाहते थे, हमारे साथ फोटोग्राफ लेना चाहते थे। उन्होंने हमारी तारीफ की, तब हमें महसूस हुआ कि हम रातोंरात मशहूर हो गए हैं और हमें नेशनल क्रश कहा गया। वो बहुत अच्छा अहसास था।

READ ALSO : धनश्री संग अफेयर पर पहली बार आया रूमर्ड बॉयफ्रेंड का रिएक्शन, वायरल फोटो पर कह दी ये बात

फिल्म के सीक्वल को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि इसका जवाब ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ही दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस बात की गारंटी दे सकती हूं कि यदि कहो ना प्यार है 2 आती है तो वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

AMEESHA PATEL ON KAHO NAA PYAAR HAI RE-RELEASE