मोगा में किसानों की महापंचायत शुरू , 10-15 हजार पहुंचे किसान ,थोड़ी देर में पहुंचेंगे टिकैत
Punjab Moga Kisan Mahapanchayat मोगा में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत शुरू हो गई है। इस पंचायत में भाग लेने के लिए जगह-जगह से किसानों का पहुंचना जारी है। उम्मीद जताई जा रही है, कि 40-50 हजार किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे। वहीं कुछ देर में किसान नेता राकेश टिकैत के भी पहुंचने की […]
Punjab Moga Kisan Mahapanchayat
मोगा में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत शुरू हो गई है। इस पंचायत में भाग लेने के लिए जगह-जगह से किसानों का पहुंचना जारी है। उम्मीद जताई जा रही है, कि 40-50 हजार किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे। वहीं कुछ देर में किसान नेता राकेश टिकैत के भी पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम हमेशा से संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आने वाले समय में अलग-अलग जगहों पर महापंचायतें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महापंचायतों के लिए हमारी तैयारी पूरी हो गई है, जिसमें सभी किसान संगठनों के नेता पहुंच रहे हैं।
किसानों की महापंचायत की वजह से लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। इस चीज को लेकर मोगा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस ने किसान नेताओं से मीटिंग की थी। इसके बाद 300 पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य इंतजामों में लगाया गया है। एसएसपी मोगा अजय गांधी ने खुद सारे इंतजामों का जायजा लिया है। उन्होंने कहा किसी को भी इस वजह से दिक्कत नहीं उठानी पडे़गी।
Read Also : UP:पड़ोसी युवक के प्यार में महिला ने पति को दी ऐसी मौत, पुलिस के खुलासे से कांपे लोग
एसकेएम के नेता अभी तक शंभू और खनौरी बॉर्डर में चल रहे संघर्ष में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि संघर्ष में शामिल होने को लेकर दोनों दलों की मीटिंग जरूर हुई है। जबकि कई नेता भी चा रहे हैं कि पंजाब के सभी दल एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े। ताकि इस आंदोलन को कामयाब बनाया जा सकें।
Punjab Moga Kisan Mahapanchayat