दिल्‍लीवालों के लिए सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी, शाम होते ही वही हुआ जिसका था अंदेशा, और बिगड़ेंगे हालात

दिल्‍लीवालों के लिए सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी, शाम होते ही वही हुआ जिसका था अंदेशा, और बिगड़ेंगे हालात

WEATHER FORECAST PROVED TRUE दिल्‍ली में मौसम का मिजाज फिर से करवट बदलने लगा है. शनिवार शाम को इसका असर भी देखने को मिला है. IMD की मानें तो दिल्‍लीवालों को आनेवाले दिनों में भी तल्‍ख मौसम का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए […]

WEATHER FORECAST PROVED TRUE

दिल्‍ली में मौसम का मिजाज फिर से करवट बदलने लगा है. शनिवार शाम को इसका असर भी देखने को मिला है. IMD की मानें तो दिल्‍लीवालों को आनेवाले दिनों में भी तल्‍ख मौसम का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया था. IMD की वह भविष्‍यवणी शनिवार को सच साबित हुई. मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को जारी अपने पूर्वानुमान में दिल्‍ली एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश होने की बात कही थी. शनिवार 11 जनवरी 2025 की शाम को मौसम विज्ञानियों का यह पूर्वानुमान पूरी तरह से सच साबित हुई. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में शाम को हल्‍की बारिश हुई. इसके अलावा सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. IMD ने इसके साथ ही तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम में बदलाव की वजह से पारा के और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्‍लीवालों को कड़ाके की ठंड का सामना करान पड़ सकता है.

दरअसल, IMD ने शुक्रवार को दिल्‍ली के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया था. इसमें शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. शनिवार को आमतौर पर दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते ही रिमझिम बारिश हुई. बारिश के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. 11 जनवरी को सुबह में थोड़ी देर के लिए धूप आई, लेकिन उसके बाद सूरज बादलों के आगोश में छुपा रहा. आखिरकार शाम को बादल बरस ही गए. साथ ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिखेगा.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के सक्रिय होने की संभावना प्रबल है. नॉथवेस्‍ट इंडिया में इसके एक्टिव होने की आहट महसूस की जाने लगी है. इसका असर अब दिल्‍ली एसीआर में भी देखा जाने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ को पूर्वी हवाओं का साथ मिलने से इसकी रफ्तार और बढ़ गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्‍ली एनसीआर में 11 और 12 जनवरी को सामान्‍य से तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना जताई थी. आईएमडी की यह बात पूरी तरह से सच साबित हुई है.

READ ALSO : ‘मर्दों को तंत्र-मंत्र से बकरा बना देती हैं लड़कियां…’ इन्फ्लुएंसर के दावे से मचा बवाल, अब मांग रहा माफ़ी

पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने और बारिश का दौर थमने के बाद दिल्‍लीवालों को एक और समस्‍या से दो-चार होना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने पारा के और नीचे जाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही घना कोहरा पड़ने की संभावना भी जताई गई है. बता दें कि दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा पड़ने की वजह से ट्रेन के साथ ही फ्लाइट के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है. दर्जनों की संख्‍या में हवाई जहाज और ट्रेनें प्रभावित हुईं. हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर दुर्घटना के मामले भी सामने आए. दिल्‍ली में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान भी सामान्‍य से कम रिकॉर्ड किया गया.

WEATHER FORECAST PROVE TRUE

Related Posts