Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedबॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे...

बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे यह बॉलीवुड अभिनेता

border 2 movie

 सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म के सीक्वल की खबरों ने धमाल मचाया हुआ है. 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में कथित तौर पर सनी देओल और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे. अब मेकर्स जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

‘बॉर्डर 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल और आयुष्मान खुराना दोनों को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट क्या है…

पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बॉर्डर 2 की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने वाली है. फिल्म बॉर्डर से जुड़ी टीम पिछले लंबे समय से फिल्म से जुड़ी सभी तैयारियों में लगी हुई थी. टीम पहली फिल्म बॉर्डर के मैग्नीट्यूड को मैच करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, अब फिल्म से जुड़ीं तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

हाल ही में, रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बात की थी. उन्होंने ने बताया कि इस फिल्म के बारे में 2015 में सोचा गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या सही में ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बन रहा है, तो उन्होंने कहा था, ‘मैंने ये भी सुना है कि वे बॉर्डर 2 बना रहे हैं. हमें इसे और भी जल्दी शुरू करना था, 2015 में. लेकिन मेरी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के चलते लोग इसे बनाने में डर रहे थे. पर अब, हर कोई इसे बनाना चाहता है.

READ ALSO : लुधियाना के 10 स्कूलों पर कार्रवाई:छुट्टी के आदेश के बावजूद खुले थे स्कूल

बॉर्डर 2 को जे.पी.दत्ता डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले हैं, जिन्होंने 1997 की बॉर्डर भी डायरेक्ट की थी. भूषण कुमार और जे.पी.दत्ता की बेटी निधी दत्ता भी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.

‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स रिपब्लिक डे 2026 के वीकेंड पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोगों मे काफी प्यार दिया था. फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना जैसे कई बढ़िया एक्टर्स ने काम किया था. अब फैंस को इंतजार है कि ‘बॉर्डर 2’ में क्या नया देखने को मिलता है.

border 2 movie

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments