अनशन पर बैठे डल्लेवाल अचानक बेहोश हुए , पल्स रेट-BP गिरा ,डॉक्टरों ने हाथ-पैर मसले
Jagjit Singh Dallewal Health हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सोमवार (6 जनवरी) रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे करीब एक घंटे तक बेहोश रहे। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर (BP) की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक आ गई, […]
Jagjit Singh Dallewal Health
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सोमवार (6 जनवरी) रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे करीब एक घंटे तक बेहोश रहे। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर (BP) की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक आ गई, जबकि 60 से ज्यादा उम्र के पुरुष का सामान्य BP रेट 133/69 होता है।
वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैर मसले। जिसके बाद उन्हें होश आया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पानी पिलाया। डल्लेवाल की तबीयत का पता चलते ही मोर्चे पर मौजूद सभी किसान जाग गए। उन्होंने रात को ही डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया।
इससे पहले, 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत हुई थी। यहां 9 मिनट के संबोधन के बाद डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें चक्कर आए और उल्टियां होने लगीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उल्टियां होने के बाद डल्लेवाल ने पानी पीना छोड़ दिया था। उनकी सेहत काफी कमजोर हो गई थी।
Read Also : पंजाब में लगातार दूसरे दिन सरकारी बस बंद , चंडीगढ़ में CM आवास का कर्मचारी करेंगे घेराव
वहीं सोमवार (6 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी चेयरमैन पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। कमेटी ने डल्लेवाल से मुलाकात की। साथ ही उन्हें कहा कि भले ही वह अनशन जारी रखें, लेकिन मेडिकल सहायता लें। कमेटी ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपेंगे।
कमेटी ने साफ किया कि उनकी तरफ से पहले सुप्रीम कोर्ट में इश्यू बताए गए हैं। इश्यू की संख्या कम या बढ़ सकती है। हम फेजवाइज रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास किसी तरह का फैसला लेने की अथॉरिटी नहीं है।
Jagjit Singh Dallewal Health