पटियाला में पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बच्चा , हुई मौत , 5वीं कक्षा का था छात्र
Patiala Child Fell From Roof While Flying Kite Died पंजाब के पटियाला में पतंग उड़ाते समय पांचवीं कक्षा का छात्र छत से गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पटियाला के सहजपुरा रोड स्थित कुलारां मोहल्ला में रविवार देर शाम हुई। बच्चे की पहचान पटियाला के गांव कुलारां निवासी 11 […]
Patiala Child Fell From Roof While Flying Kite Died
पंजाब के पटियाला में पतंग उड़ाते समय पांचवीं कक्षा का छात्र छत से गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पटियाला के सहजपुरा रोड स्थित कुलारां मोहल्ला में रविवार देर शाम हुई।
बच्चे की पहचान पटियाला के गांव कुलारां निवासी 11 वर्षीय जशनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक जशनदीप के पिता गुरतेज सिंह ने बताया- उनका बेटा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी वह छत से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
वे उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Read Also : पंजाब में घना कोहरा, बारिश के भी आसार:चंडीगढ़-अमृतसर में विजिबिलिटी जीरो
बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे कुछ नहीं बताया जा सका। जब तक परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां पिछले ढाई साल से अपने मायके में रह रही थी।
पुलिस ने अभी तक मामले में किसी भी तरह से हाथ नहीं डाला है। मौत के बाद परिजन बच्चे का शव अस्पताल से ले गए। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Patiala Child Fell From Roof While Flying Kite Died