सोनीपत में सेरसा गैंग के 7 बदमाश काबू:व्यापारियों से मांगी करोड़ों की फिरौती

सोनीपत में सेरसा गैंग के 7 बदमाश काबू:व्यापारियों से मांगी करोड़ों की फिरौती

Sonipat Police Arrested 7 Criminals हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व […]

Sonipat Police Arrested 7 Criminals

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए।

अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है।

Sonipat Police Arrested 7 Criminals