हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ से होगा अधिक , गुरुग्राम में प्री-बजट बैठक शुरू
CM Nayab Saini 2025 Budget Meeting हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मार्च में प्रस्तावित बजट से पहले प्री-बजट चर्चा शुरू कर दी है। पहले फेस में सीएम सैनी ने प्रदेश के उद्यमियों से मीटिंग शुरू की है। इस मीटिंग में उद्यमियों की मांगों पर सीएम चर्चा करेंगे। साथ ही प्रदेश में उद्योग के विकास […]
CM Nayab Saini 2025 Budget Meeting
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मार्च में प्रस्तावित बजट से पहले प्री-बजट चर्चा शुरू कर दी है। पहले फेस में सीएम सैनी ने प्रदेश के उद्यमियों से मीटिंग शुरू की है। इस मीटिंग में उद्यमियों की मांगों पर सीएम चर्चा करेंगे। साथ ही प्रदेश में उद्योग के विकास को लेकर उद्यमियों से सुझाव भी मांगेंगे। वैसे हरियाणा के प्रमुख उद्यमी मेन पावर और प्रॉपर पावर सप्लाई को लेकर मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपोटेशन को लेकर भी वह कई बार मांग उठा चुके हैं।
गुरुग्राम में प्री-बजट चर्चा में उद्यमियों की साथ मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद हैं।
बता दें कि, सीएम नायब सैनी पहली बार अपने दूसरे कार्यकाल में बजट पेश करेंगे। प्रदेश सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगें हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके। जमीन से जुड़े लोगों से आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मंत्रियों, सांसद-विधायकों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आगामी बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे।
विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। नई सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह पहला बजट होगा। बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार नई पहल शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा।
CM Nayab Saini 2025 Budget Meeting
Read Also : पंजाब के स्कूलों में अब मिलेगा खीर-हलवा, ठंड को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने साल 2024-25 के लिए 1 लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया। साल 2025-26 का बजट दो लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि 2024-25 के बजट में आवंटित जो राशि खर्च होने से रह गई है, इसका मार्च तक सही ढंग से और समय से इस्तेमाल सुनिश्चित करें, ताकि नई योजनाएं बनाने में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो।
आगामी बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं की घोषणा संभव है, क्योंकि प्रदेश सरकार का पूरा फोकस अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन पर बना हुआ है।
सबसे पहले आपको वित्त विभाग की साइट https://bamsharyana.nic.in/bs.aspx पर जाना होगा। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापित होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित कालम में 100 शब्दों के भीतर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार नए बजट में किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ कर्मचारियों के कल्याण पर फोकस कर सकती है। किसानों का विशेष ध्यान रखे जाने की संभावना है। राज्य की 70 प्रतिशत आबादी चूंकि गांवों में रहती है, इसलिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के बजट का मुंह गांवों के विकास की तरफ अधिक खुलने की संभावना है। शहरी लोगों को भी निराश नहीं किया जाएगा। बुजुर्गों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।
CM Nayab Saini 2025 Budget Meeting