हरियाणा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक की मौत:​​​​​​​बुलेटप्रूफ जैकेट से बची SI की जान

Haryana Rohtak Encounter हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा व उसका एक साथी घायल हो गया, जबकि 50 हजार के इनामी बदमाश की मौत हो गई। घायलों को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। बुलेटप्रूफ जैकेट के […]

Haryana Rohtak Encounter

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा व उसका एक साथी घायल हो गया, जबकि 50 हजार के इनामी बदमाश की मौत हो गई। घायलों को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण सब इंस्पेक्टर की जान बच गई।

राहुल उर्फ बाबा 19 सितंबर को बोहर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड है। उस पर कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत 3 लोगों की गोलियां मरवाकर हत्या कराने का आरोप है।

रोहतक CIA-2 में तैनात सब इंस्पेक्टर अश्वनी ने IMT थाना को शिकायत देकर बताया कि उनकी टीम मंगलवार को IMT के पास मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि बोहर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी राहुल बाबा, दीपक फुर्तीला और आयुष बाइक पर नौनंद रोड की तरफ खड़े हैं। सूचना मिलते ही CIA व रोहतक STF की टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान नौनंद रोड की तरफ से IMT में एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिसवालों को देखकर युवकों ने बाइक मोड़ ली और साथ वाले रोड पर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को गाड़ी पीछे लगाकर पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम की तरफ फायर कर दिया। जिसमें गाड़ी पर गोली लगी।

Read Also : मुझे भी मारने की कोशिश हुई:3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी – रवनीत बिट्टू

कुछ दूरी पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक गिर गए। युवकों ने फिर भी भागने का प्रयास किया और पुलिस पर दोबारा फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली SI अश्वनी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसके कारण उनकी जान बच गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस द्वारा हवाई फायर करने के बाद भी आरोपी झाड़ियों की तरफ भागने लगे।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 3 युवकों को गोलियां लगीं। पुलिस ने रोहतक के खिड़वाली गांव निवासी राहुल उर्फ बाबा, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बालैनी निवासी दीपक उर्फ फुर्तीला, रोहतक के जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा को काबू कर लिया। तीनों को घायल हालत में रोहतक PGI ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

राहुल बाबा हुड्‌डा के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 नवंबर को एनकाउंटर का अंदेशा जताया था। पोस्ट में लिखा था कि मैं राहुल बाबा और मेरा दोस्त अंकित वाल्मीकि UP से पेश होने के लिए रोहतक आ रहे थे। रोहतक STF और मंगोलपुरी सेल ने हमें UP के खेतों में घेर रखा है। ये हमारा एनकाउंटर भी कर सकते हैं। हालांकि, रोहतक STF ने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया था।

Haryana Rohtak Encounter