13महीने बाद खुला शंभू बॉर्डर ! व्यापारी वर्ग हुआ खुश

13महीने बाद खुला शंभू बॉर्डर ! व्यापारी वर्ग हुआ खुश

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अब लोग पंजाब के राजपुरा से हरियाणा के अंबाला-दिल्ली की तरफ जा सकते हैं। वहीं दूसरी लेन से अभी हरियाणा पुलिस बैरिकेड हटा रही है। यह बॉर्डर किसान आंदोलन के चलते 13 महीने से बंद था।
 
वहीं आंदोलन कर रहे किसानों को जबरन शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाने पर पंजाब के किसान भड़के हुए हैं। पंजाब के सभी जिलों में इसको लेकर किसानों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की। इस दौरान बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर में उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। हालात देखते हुए पंजाब CM भगवंत मान ने शाम 7 बजे कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
 
इधर, पुलिस ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था।
 
उधर, हरियाणा के किसानों ने CM नायब सैनी को मांगें मानने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। गुरुवार को कुरुक्षेत्र में CM का घर घेरने पहुंचे इन किसानों को पुलिस ने रोक लिया था।
 
 
download (36)
 
कुरुक्षेत्र में किसानों ने सीएम नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने उनको नवंबर महीने में मीटिंग करवाने की बात पर घेरा तो उन्होंने कहा कि सीएम की जानकारी में मामला डाला गया है। वे आज ही सीएम हाउस में उनकी बात रखेंगे। हालांकि अभी विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। किसानों ने ज्ञापन में कृषि विपणन कानून को विधानसभा में रद्द करने की मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो SKM बड़ा निर्णय लेगा। इसके लिए उन्होंने सरकार को 1 महीने का वक्त दिया।
 

Advertisement

Latest

पंजाब सरकार ने पानी की बचत करने वाली डी.एस.आर. तकनीक अपनाने वाले 20 हजार से अधिक किसानों को 27.79 करोड़ रुपये जारी किए: खुड्डियाँ
युद्ध नशों विरुद्ध’ के 31वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 48 नशा तस्कर गिरफ्तार; 16.7 किलो हेरोइन, 34 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद
मुख्यमंत्री ने मुस्लिम भाइयों को ईद का तोहफ़ा दिया; मलेरकोटला के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा
सांसद और विधायक ने मकानों की मरम्मत के लिए 2,000 लाभार्थियों को 2 करोड़ रुपए के चेक सौंपे
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने में शहरवासियों और व्यापारियों ने दिखाया उत्साह – कमिश्नर नगर निगम