Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomePUNJABसिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी आज

सिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी आज

Death Anniversary Sidhu Moosewala

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 2 साल हो गए हैं। आज यानी बुधवार को मूसेवाला की दूसरी बरसी है। इस मौके पर मूसेवाला का परिवार और चाहने वाले उसे याद कर रहे हैं। लेकिन चुनावों के मद्देनजर इस साल कार्यक्रम को गांव स्तरीय बनाया गया है, ताकि इस मौके का कोई राजनीतिक फायदा ना उठा सके।

पिता बलकौर सिंह का कहना है कि इस साल कार्यक्रम को गांव स्तर पर ही आयोजित किया जा रहा है। चुनाव चल रहे हैं। परिवार नहीं चाहता कि कोई इस कार्यक्रम को रैली का रूप दें। लेकिन चाहने वालों को कोई रोक-टोक नहीं है। पिता का कहना है कि इस घटना को दो साल पूरे हो चुके हैं। दो सालों में कोर्ट आरोपियों के खिलाफ सिर्फ चार्जशीट फ्रेम करवाने के लिए सफल रही है। फिलहाल कोर्ट में छुटि्टयां हैं और उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

मां चरण कौर ने भावुक पोस्ट की शेयर

मां चरण कौर ने भी बेटे शुभदीप के लिए भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की है। मां चरण कौर ने इस पोस्ट में कहा- शुभ बेटे को घर की दहलीज लांघे को आज पूरे हुए 730 दिन 17532 घंटे 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड गुजर गए हैं। मेरी अरदास और मन्नत का सच्चा फल दुश्मनों ने कोख से छीन लिया। ढलती शाम के साथ ऐसा अंधेरा किया कि उसके बाद सूरज के चढ़ने की उम्मीद खुद उम्मीद को भी नहीं थी। पर बेटा गुरु महाराज आपकी सोच व सपनों से वाकिफ था। इसलिए मेरे बेटे को दोबारा मेरी झोली में डाला।

बेटा मैं, आपके पिता जी और छोटा भाई हमेशा आपकी मौजूदगी को इस जहान में बरकरार रखेंगे। बेशक मैं आपको शारीरिक तौर पर देख नहीं सकती, पर मन की आंखों के आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं इतने सालों से करती आ रही हूं। बेटा आज का दिन बहुत मुश्किलों वाला है।

नेताओं ने भी किया मूसेवाला को याद-

दोस्त को याद कर भावुक हुए वड़िंग

आंखों से बहते आंसू कभी रुकते नहीं, जवानी में चले जाने वाले वीरों का कष्ट सहा नहीं जाता। तुम्हारी याद आती है यारा। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।

राणा गुरजीत ने श्रद्धांजलि की अर्पित

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर, मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता के अलावा पूरे पंजाब का नाम पूरी दुनिया में चमकाया। भगवान उनके परिवार को जल्द न्याय दे।

Death Anniversary Sidhu Moosewala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments