धनश्री संग अफेयर पर पहली बार आया रूमर्ड बॉयफ्रेंड का रिएक्शन, वायरल फोटो पर कह दी ये बात

धनश्री संग अफेयर पर पहली बार आया रूमर्ड बॉयफ्रेंड का रिएक्शन, वायरल फोटो पर कह दी ये बात

Pratik Utekar On Affair Rumors With Dhanashree कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में धनश्री का नाम जाने-माने कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ लिंक किया जा रहा है. धनश्री संग अफेयर की अफवाहों के बीच प्रतीक उतेकर ने चुप्पी […]

Pratik Utekar On Affair Rumors With Dhanashree

कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में धनश्री का नाम जाने-माने कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ लिंक किया जा रहा है. धनश्री संग अफेयर की अफवाहों के बीच प्रतीक उतेकर ने चुप्पी तोड़ी है और इस तरह के दावे करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है.

बता दें कि 2023 में ही धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर की एक फोटो सामने आई थी. इस फोटो को खुद प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. तस्वीर में धनश्री प्रतीक की बाहों में पोज देती नजर आई थीं. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. अब जब धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है तो धनश्री का नाम एक बार फिर प्रतीक के साथ जुड़ रहा है.

‘सिर्फ एक फोटो देखकर दुनिया कहानियां बनाने…’
युजवेंद्र चहल के साथ धनश्री वर्मा के तलाक और धनाश्री संग लिंक अप किए जाने की खबरों के बीच प्रतीक उतेकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था- ‘सिर्फ एक फोटो देखकर दुनिया कहानियां बनाने, कमेंट करने और डायरेक्ट मैसेज करने के लिए बहुत फ्री बैठी है. बड़े हो जाओ गाइज.’ बता दें कि प्रतीक उतेकर की ये इंस्टाग्राम स्टोरी 7 दिसंबर 2024 की है.

Read Also : ट्रूडो ने ठुकराया कनाडा को अमेरिका में मिलाने का ऑफर:कहा- कोई गुंजाइश नहीं

कौन हैं प्रतीक उतेकर?
प्रतीक उतेकर के बारे में बात करें तो वे मुंबई के एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं. वे डांस रिएलिटी शोज ‘डांस दीवाने जूनियर’ और ‘नच बलिए 7’ के विनर रह चुके हैं. प्रतीक ने कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है जिनमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही शामिल हैं.

Pratik Utekar On Affair Rumors With Dhanashree