Saturday, July 27, 2024

हरियाणा में कॉस्मेटिक की नकली फैक्ट्री का पर्दाफाश

Date:

Fake Cosmetic Factory Busted Case 

हरियाणा के अंबाला में मोहरा गौशाला के पास नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में नकली कॉस्मेटिक्स बनाने का मामला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 5 मशीनें, कच्चे माल के ड्रम और भारी मात्रा में फेयर इन लवली, सैंसिल्क, डव, गुलूसोज, डाबर पेस्ट समेत अन्य नकली सामान बरामद किया है। पुलिस ने जब फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां 5 महिला कर्मचारी काम करती मिलीं।

जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उन्हें जाने दिया। जानकारी देते हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर के दिल्ली से आए मैनेजर राजेश और मनोज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां उनकी कंपनी का नकली सामान बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने अंबाला पुलिस को सूचना दी। बुधवार शाम को जब वे सीआईए 2 टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचे तो मौके पर भारी मात्रा में कच्चा माल और उनकी कंपनियों के रैपर, मशीनें आदि बरामद हुईं।

राजेश कुमार ने बताया कि यहां पर मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रमुख उत्पाद जैसे शैंपू, क्रीम, ग्लूकोन डी, च्यवनप्राश, शहद आदि तैयार किए जाते थे। इसकी सूचना उन्हें काफी समय से मिल रही थी। नकली उत्पाद को लेकर काफी शिकायतें उनके पास जा रही थी। जब उन्होंने पता किया तो यह खुलासा हुआ।

CIA 2 के इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से फैक्ट्री में नामचीन कंपनियों के नकली प्रोडेक्ट और कच्चा माल मिला है। उसे देखकर यही लगता है कि इस माल की सप्लाई हरियाणा ही नहीं अन्य राज्यों में भी हो रही थी। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

READ ALSO : आनंदपुर साहिब में राहुल गांधी की आखिरी चुनाव प्रचार

नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा जब फैक्ट्री में दबिश दी गई तो वहां पर लाखों के कार्टूनों में भारी मात्रा में सप्लाई के लिए तैयार सामान मिला। जिसमें संशिल्क शैंपू, क्लीनिक प्लस शैंपू, डव शैंपू, ट्रेशिमा शैंपू, फेयर एंड लवली, पोंडस क्रीम, डाबर रेड कंपनी के टूथपेस्ट, ग्लोकोन डी, नीव्या क्रीम, ओडोमास प्रोटेक्ट, डाबर च्यवनप्राश, वैसलीन आदि उत्पाद मिले।

वहीं लेक्मी कंपनी के काजल आदि उत्पाद भी मिले हैं। पुलिस द्वारा कंपनी के आधिकारियों के शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर सारे मामल को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Fake Cosmetic Factory Busted Case 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पानीपत में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश:3 दिन का अलर्ट

Panipat Rain Update हरियाणा में सावन के महीने में मौसम...

श्री दरबार साहिब से आज का हुकमनामा

Today Hukamnama सलोकु मः ३ ॥वाहु वाहु आपि अखाइदा गुर...