Saturday, July 27, 2024

हरियाणा में 5 भाजपा जिलाध्यक्षों पर गिरेगी गाज

Date:

Haryana BJP Meeting 

लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। इसे थामने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम नायब सिंह सैनी ने कमान अपने हाथों में ले ली है। आज सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों के फीडबैक के बाद बुलाई है।

बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों ने 5 बीजेपी जिला अध्यक्षों का फीडबैक दिया था, जिसमें पैसे की हेराफेरी, काम न करने और चुनाव में विरोधियों की मदद करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। ये सभी शिकायतें मिलने के बाद पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। सीएम आज बैठक में सख्त संदेश दे सकते हैं। साथ ही वे सभी 5 जिला अध्यक्षों को खुद पद छोड़ने को कह सकते हैं। इन जिला अध्यक्षों में सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार के जिला अध्यक्ष शामिल हैं। एक जिले का नाम अभी साफ नहीं हुआ है।

दरअसल, 26 मई को पंचकूला में मीटिंग के दौरान सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी ने जींद जिलाध्यक्ष राजू मोर, हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने आशा खेदड़, सिरसा से प्रत्याशी अशोक तंवर ने सिरसा और फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष की शिकायत दी थी।

जिसमें पैसे गबन से लेकर, निष्क्रियता, विरोधियों की मदद करना और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने जैसे आरोप लगे थे। हालांकि मुख्यमंत्री तक यह शिकायतें पहले भी आ रही थी मगर जब फीडबैक मीटिंग में भाजपा प्रत्याशी लिखित में शिकायत देने को भी तैयार हो गए तो नायब सैनी ने जल्द ही इन अध्यक्षों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

READ ALSO : लुधियाना में सिमरजीत बैंस को जान से मारने की धमकी

बता दें, सबसे पहले भाजपा ने 26 मई को चंडीगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों, लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों और विस्तारकों की बैठक में प्रत्येक लोकसभा सीट का फीडबैक लिया। इसके बाद 27 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में कहा था कि कांग्रेस ने सिरसा और रोहतक सीट पर बोगस वोटिंग कराई है।

जिन कर्मियों की मिलीभगत से बोगस वोटिंग हुई है, उनके खिलाफ चार जून के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 4 जून के बाद सिरसा और रोहतक के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इसमें आईएएस और आइपीएस स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

Haryana BJP Meeting 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पानीपत में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश:3 दिन का अलर्ट

Panipat Rain Update हरियाणा में सावन के महीने में मौसम...

श्री दरबार साहिब से आज का हुकमनामा

Today Hukamnama सलोकु मः ३ ॥वाहु वाहु आपि अखाइदा गुर...