होशियारपुर नेचर फैस्ट-2025, कुदरत के करीब पहुंचने का अनोखा संगम
By NIRPAKH POST
On
होशियारपुर, 23 फरवरी: शनिवार शाम को पर्यटकों ने जहां सोलिस ठरोली में नाइट कैंपिंग का लुत्फ उठाया वहीं रविवार सुबह ट्रैकिंग कर कुदरत को करीब से देखा। रविवार को लोगों ने साइक्लोथोन, किड्स कार्निवल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भारत-पाक क्रिकेट मैच की लाइव स्क्रीनिंग का जमकर उठाया।
शनिवार की शाम होशियारपुर के नेचर फैस्ट-2025 के तहत सोलिस ठरोली में पर्यटकों ने नाइट कैंपिंग का आनंद लिया। इस दौरान नाइट लाइव बैंड ने समां बांधा, जिसमें गोल्डन नूर म्यूजिकल ग्रुप की ज्योति सूरी, तान्या सूरी और सतीश सिल्ही उप्पल ने अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
रविवार सुबह लाजवंती स्पोर्ट्स स्टेडियम से डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन को जिला प्रशासन, फिट बाइकर्स क्लब और सचदेवा स्टॉक्स के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सचदेवा स्टॉक्स से परमजीत सिंह सचदेवा भी मौजूद थे।
वन चेतना पार्क में आयोजित किड्स कार्निवल में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता समेत कई रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने तंबोला, म्यूजिकल चेयर, क्लोन फेस गेम, स्पिन ए व्हील, थिंक एंड आंसर, पेयर गेम और सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप का आनंद लिया। वनपाल नार्थ सर्कल होशियारपुर डॉ. संजीव कुमार तिवाड़ी की देखरेख में बच्चों ने नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर का दौरा भी किया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार और डॉ. तिवाड़ी ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
लाजवंती स्टेडियम में आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की लाइव स्क्रीनिंग ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया। खेल प्रेमियों ने इस मौके का भरपूर लुत्फ उठाया और स्टेडियम में माहौल क्रिकेट प्रेम से सराबोर हो गया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि 24 फरवरी को कुकानेट-देहरियां में ऑफ-रोडिंग एडवेंचर होगा। वहीं, स्टेडियम में काइट शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 25 फरवरी को नेचर रिट्रीट, चौहाल में पर्यटक बोटिंग और जंगल सफारी का आनंद लेंगे। शाम को प्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल अपनी प्रस्तुति देंगे और इसी के साथ नेचर फैस्ट-2025 का भव्य समापन होगा।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि ‘नेचर फैस्ट होशियारपुर’ का उद्देश्य पर्यटकों को होशियारपुर की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन की असीम संभावनाओं से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल एडवेंचर और मनोरंजन का संगम है, बल्कि लोगों को प्रकृति के करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है।
Tags: