सीएम मान बजट सत्र के दौरान राज्यपाल से कर रहे हैं मुलाकात

पंजाब सीएम भगवंत मान की आज ( 24 मार्च) को गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात हुई। सीएम उनसे मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हुए थे। मीटिंग करीब चालीस मिनट तक चली। बजट सेशन के बीच में हो रही यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि मीटिंग के बाद सीएम सीधे रवाना हो गए। उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की
दरअसल, शुक्रवार को ही विधानसभा सत्र का आगाज हुआ था। उसी दिन राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
वहीं, यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि राज्यपाल स्वयं सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं।
Read Also: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया ! स्वागत करने के लिए पहुंचे पंजाब के मंत्री और विधायक
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री के संबंध काफी अच्छे रहे हैं। जब से गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के राज्यपाल पद का कार्यभार संभाला है, तब से पंजाब सरकार द्वारा पारित अधिकतर बजट को उन्होंने प्राथमिकता के साथ मंजूरी दी है।
Related Posts
Advertisement
