पंजाब पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़; छह पिस्तौलों सहित तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़; छह पिस्तौलों सहित तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर, 29 मार्च:

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नौ कारतूसों सहित छह पिस्तौल बरामद किए हैं। इनमें एक 9 एमएम ग्लॉक, दो .30 बोर और तीन .32 बोर की देसी पिस्तौलें शामिल हैं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर के संगतपुरा निवासी गुरजंट सिंह, गुरशरण सिंह उर्फ गुरशरनदीप और अभिषेक उर्फ अभी, दोनों निवासी लखूवाल, अमृतसर के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई सीआई अमृतसर द्वारा पाकिस्तान आधारित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर इसके दो सदस्यों को पांच आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आई है। उल्लेखनीय है कि ये दोनों आरोपी विदेश-आधारित गैंगस्टरों लखबीर लंडा और सत्ता नौशहरा के सहयोगियों को हथियारों की आपूर्ति कर रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति, जिनके पास हथियार और गोला-बारूद हैं, वे गांव उगर औलख में अपराध करने की साजिश रच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की टीम ने अमृतसर-अजनाला रोड पर गांव उगर औलख के पास छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम आदि से संबंधित मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे बताया कि इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) और 111 के तहत एफआईआर नंबर 17, दिनांक 29-03-2025 दर्ज की गई है।

Tags:

Advertisement

Latest

नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ़ ब्लाइंडनेस” कार्यक्रम के तहत 75 लोगों को चश्में वितरित
पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों और दिव्यांगजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध; 522 लाभार्थियों को 9.14 करोड़ रुपये की ऋण राशि जारी - डॉ. बलजीत कौर
मीत हेयर ने संसद में आढ़तियों के कमीशन और पंजाब के लिए स्पैशलें बढ़ाने का मुद्दा उठाया
पंजाब आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी समूहों की ऑनलाइन नीलामी में डिस्कवर्ड प्राइस स्वरूप रिकॉर्ड 9,878 करोड़ रुपये की प्राप्ति: हरपाल सिंह चीमा
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात