Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedBJP पर भड़के केजरीवाल हरियाणा के रोड-शो में बोले 'किसानों को रोका...

BJP पर भड़के केजरीवाल हरियाणा के रोड-शो में बोले ‘किसानों को रोका जैसे दिल्ली इनके पिताजी की’

 Arvind Kejriwal Road Show 

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को हरियाणा में कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के पिहोवा में रोड शो किया। यहां केजरीवाल ने इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगा। उन्होंने हरियाणा के लोगों को क्रांतिकारी बताते हुए कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा की सभी सीट जिताने की मांग की।

रोड शो के दौरान केजरीवाल ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया। केजरीवाल बोले, ‘मेरी चली नहीं क्योंकि दिल्ली की पुलिस मेरे पास नहीं है। बॉर्डर पर कीलें ठोक दीं ताकि किसान दिल्ली में न आ सकें।’

केजरीवाल बोले, ‘जब चाइना हमारी जमीन हड़पता है तो वहां कीलें नहीं ठोकी जाती। पाकिस्तान जब हमारी जमीन कब्जाता है तो कील नहीं ठोकते। ये डरते हैं उनसे। बस किसानों को दिल्ली आने से रोकते हैं जैसे दिल्ली इनके पिताजी की है।’

READ ALSO : लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग

केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी पहलवान बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला, उनके बेटे को BJP ने टिकट दे दिया। BJP सीधे-सीधे हरियाणा के लोगों को ठेंगा दिखाकर कह रही है कि जो करना है, कर लो। केजरीवाल बोले, ‘हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी। इस बार इन्हें दिखा देना है कि वोट की ताकत क्या है।’

 Arvind Kejriwal Road Show 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments