पंजाब के सरकारी स्कूल के टीचर ट्रेनिंग के लिए दूसरी बार जाएंगे फ़िनलैंड , मंत्री बैंस ने दी जानकारी

पंजाब के सरकारी स्कूल के टीचर ट्रेनिंग के लिए दूसरी बार जाएंगे फ़िनलैंड , मंत्री बैंस ने दी जानकारी

Punjab Government द्वारा राज्य की Schooling System को विश्व स्तरीय मानकों के बराबर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और एलीमेंट्री अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंजाब स्कूल Education Minister Harjot Singh Bains ने कहा- 72 प्राथमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षकों के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए Finland के टुर्कू विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। 3 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में तथा उसके बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण Finland में दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अध्यापक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल epunjabschool.gov.in पर 2 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

har-bains1688705564_1738291600

 Education Minister Bain कहा- प्रशिक्षण के लिए जाने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2025 तक 43 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। जबकि एचटी, सीएचटी और बीपीईओ के लिए आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदकों के पास कम से कम सितंबर 2025 तक वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के खिलाफ कोई एफआईआर, जांच या आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए।

Read Also : "महिलाओं के कपड़े वाले संदूक की जांच की, क्या मिला?" चुनाव आयोग पर भड़के CM भगवंत मान

उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया 3 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा) द्वारा शुरू की जाएगी। मंत्री बैंस ने कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार दूसरे दौर में जाएंगे।