प्राथमिकता के आधार पर आमजन की समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी :- कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
.jpg)
चंडीगढ़, 22 मार्च- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें। आमजन के कार्य को अपने निजी कार्य समझकर उसका निपटान करें। किसी भी व्यक्ति का कार्य नहीं रुकना चाहिए। अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है, तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का हल हो सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शनिवार को नरवाना स्थित अपने निवास पर पहुंचे आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सदैव आमजन के साथ खड़े हैं। किसी भी आम जन को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आमजन की खुशी और संतोष ही मेरी प्रेरणा है। नरवाना हलका में किसी भी तरह के विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। आने वाले कुछ सालों में नरवाना हलका हरियाणा में अपनी अलग पहचान बनाकर उभरेगा। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री बेदी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से हरियाणा अग्रणी राज्यों में शुमार है। प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार मिल रहा है। प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है।
Advertisement
