पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां द्वारा लोगों को वैशाखी की शुभकामनाएं
By NIRPAKH POST
On
.jpeg)
चंडीगढ़, 13 अप्रैल –
पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने खालसा साजना दिवस और वैशाखी के शुभ अवसर पर देश-विदेश में बसे समस्त पंजाबी समुदाय को दिल से बधाई दी है।
स संधवां ने वाहे गुरू जी के समक्ष अरदास करते हुए प्रार्थना की कि वाहेगुरु समस्त पंजाबियों पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें और उनके जीवन को खुशियों, समृद्धि, शांति तथा सेवा-भावना से भर दें।
उन्होंने यह प्रार्थना भी की कि रबी फसलों की कटाई के इस मौसम के दौरान प्रकृति किसानों पर मेहरबान रहे।
Tags: