ओसामा बिन लादेन इस इंडियन सिंगर का था दिवाना

ओसामा बिन लादेन इस इंडियन सिंगर का था दिवाना

बॉलीवुड गानों की देश ही नहीं विदेश में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर जापान, केन्या सहित कई देशों के लोग बॉलीवुड के गानों पर रील बनाते नजर आते हैं. लेकिन अगर हम आप से कहें कि दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी भी बॉलीवुड गानों का दीवाना था, तो शायद आपके लिए इसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, पर ये सच है. पूरी दुनिया को अपनी दहशत से दहलाने वाले ओसामा बिन लादेन का दिल भारतीय गायिका अलका याग्निक की आवाज सुनकर पिघल जाता था. वो उनके गानों का इस कदर दीवाना था कि उसने अपने कंप्यूटर में गायिका के 100 से ज्यादा गानों का रिकॉर्ड रखा था.

साल 2011 में अमेरिका ने दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकवादी के ठिकानों पर छापे मारे थे. उस दौरान ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर से उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक के गाने मिले थे. लेकिन उन गानों में सबसे ज्यादा अगर किसी के गाने थे तो वो अलका याग्निक के थे. ओसामा बिन लादेन के पास भारतीय गायिका के 100 गानों की रिकॉर्डिंग्स मिली थी.

Read also;

क्या सच में सीता की रक्षा के लिए खींची गई लक्ष्मण रेखा, इसमें थीं लेजर किरणें, रामायण और रामचरित मानस में नहीं जिक्र

download (26)

अलका याग्निक ने अनु रंजन को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. अनु रंजन ने सिंगर से पूछा था कि छापेमारी में ओसामा बिन लादेन के घर से उनके 100 गानों की रिकॉर्डिंग मिली है, इस बारे में उनका क्या कहना है. अलका ने मजेदार जवाब देते हुए कहा था, ‘इसमें क्या मेरी गलती है. ओसामा बिन लादेन, जो भी था, जैसा भी था, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा. अगर उसे गाने पसंद हैं, तो ये अच्छी बात है ना’.

Advertisement

Latest

ईद-उल-फितर के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: डिप्टी कमिश्नर
हरियाणा में सरसों की फसल उगाने वाले किसानों के लिए कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में बड़ी ऑयल मिल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात: नायब सिंह सैनी
ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान
युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर देहाती पुलिस और सिविल प्रशासन ने पंचायत गली में कब्जा करने वाली नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श: पंजाब और कैलिफोर्निया मिलकर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत