युद्ध नशों विरुद्ध’ 26वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 483 स्थानों पर छापेमारी, 77 नशा तस्कर किये गिरफ़्तार

युद्ध नशों विरुद्ध’ 26वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 483 स्थानों पर छापेमारी, 77 नशा तस्कर किये गिरफ़्तार


चंडीगढ़, 26 मार्चः


राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से शुरू किये गए:युद्ध नशों विरुद्ध’ को लगातार 26वें दिन भी जारी रखते हुये पंजाब पुलिस ने आज 483 स्थानों पर छापेमारी की जिसके चलते राज्य भर में 55 ऐफआईआरज़ दर्ज करके 77 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इसके साथ ही 26 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की गिनती 4114 हो गई है।

पुलिस टीमों ने गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 1.1 किलो हेरोइन, 301 ग्राम अफ़ीम और 13570 रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है।

यह आपरेशन डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया।

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के हुक्म दिए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व अधीन 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

इस आपरेशन के बारे जानकारी देते स्पैशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 101 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों से तरफ से राज्य भर में छापेमारी की गई। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 531 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की गई है और ऐसे आपरेशन राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे तक जारी रहेंगे।

स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-पक्षीय रणनीति - इनफोरसमैंट, डी- अडिकशन और प्रीवैंशन ( ईडीपी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस की तरफ से इस रणनीति के ‘डी- अडिकशन’ हिस्से के तौर पर 4 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है जबकि प्रीवैंशन के हिस्से के अंतर्गत आज राज्य भर में 114 जागरूकता समागम करवाए गए।
-----

Tags:

Advertisement

Latest

ईद-उल-फितर के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: डिप्टी कमिश्नर
हरियाणा में सरसों की फसल उगाने वाले किसानों के लिए कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में बड़ी ऑयल मिल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात: नायब सिंह सैनी
ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान
युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर देहाती पुलिस और सिविल प्रशासन ने पंचायत गली में कब्जा करने वाली नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श: पंजाब और कैलिफोर्निया मिलकर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत