मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना: पंजाब सरकार ने बजट में बीमा कवर को दोगुणा करके 10 लाख किया, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर

मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना: पंजाब सरकार ने बजट में बीमा कवर को दोगुणा करके 10 लाख किया, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर

चंडीगढ़, 26 मार्चः

पंजाब के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा क्षेत्रों के लिए बजट में की गई बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए इसे ‘परिवर्तनशील’ बजट करार दिया। उन्होंने मानक स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए इस बजट प्रावधान को महत्वपूर्ण बताया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर नागरिक को मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कवर करने और सरकार द्वारा बीमा कवर की राशि वार्षिक 5 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख रूपए करने के निर्णय की भरपूर सराहना की।

जिक्रयोग्य है कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज यहाँ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ‘बदलदा पंजाब’ बजट पेश किया गया।

बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुये 5,598 करोड़ रूपए का उपबंध किया गया है, जो फरिश्ते योजना के तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार करने और आपातकालीन देखभाल में सुधार करने में मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान के लिए बजट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 1,336 करोड़ रूपए रखे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस बजट को ऐतिहासिक और प्रगतिशील बताते हुए कहा कि राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाने के लिए यह और अधिक महत्वपूर्ण और सहायक सिद्ध होगा, जो पंजाब के नागरिकों को डाक्टरी खर्चों की चिंता से मुक्त करेगा।

जानकारी के अनुसार इस समय केवल 45 लाख परिवार सेेहत बीमा योजना के तहत कवर हैं, जिनमें से केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 16 लाख और पंजाब की एस.एस.बी.वाई. स्कीम के तहत 29 लाख परिवार कवर हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए बजट में सभी योग्यता प्रतिबंधों को हटा दिया गया है और किसी भी व्यक्ति की आय या निवास स्थान को विचारे बिना राज्य के हर घर को इस अधीन कवर किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार है कि हर परिवार चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, अमीर हो या गरीब, को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के तहत रजिस्टर्ड परिवारों को भी राज्य से 5 लाख रूपए का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा, जिससे उनका कुल बीमा कवर 10 लाख रूपए हो जाएगा। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को सेहत कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में नकद रहित इलाज करवाया जा सकेगा।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसबीएस नगर के गांव बरनाला कलां में 50 एम.बी.बी.एस. सीटों वाला एक नया मेडिकल कॉलेज भी स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि ‘सी.एम. दी योगशाला’ पहलकदमी, जो वर्तमान समय में 3200 रोजाना योग सैशनों के माध्यम से 1.5 लाख निवासियों को लाभ पहुंचा रही है, की सफलता के बाद अब इसका विस्तार 2 लाख लोगों तक किया जाएगा।

Tags:

Advertisement

Latest

ईद-उल-फितर के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: डिप्टी कमिश्नर
हरियाणा में सरसों की फसल उगाने वाले किसानों के लिए कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में बड़ी ऑयल मिल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात: नायब सिंह सैनी
ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान
युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर देहाती पुलिस और सिविल प्रशासन ने पंचायत गली में कब्जा करने वाली नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श: पंजाब और कैलिफोर्निया मिलकर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत