Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब बोर्ड के 8वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

पंजाब बोर्ड के 8वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

PSEB Class 8th And 12th Result 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार को 8वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। 12वीं में जहां टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा किया है, जबकि आठवीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। हालांकि मेरिट में लड़कियां आगे रही है। वहीं, टॉपरों में अधिकतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है।

12वीं कक्षा में लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकम प्रीत सिंह ने 500 /500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। वही कॉमर्स ग्रुप संबंधित हैं। जबकि दूसरा स्थान पर रवि उदय सिंह ने भी 500/500 अंक हासिल किए हैं। वह मुक्तसर जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गुलबेवाला के छात्र है। वहीं, तीसरे स्थान पर बठिडा जिले के सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्कूल अश्वनी रहा है। उन्होंने 499/500 हासिल किए हैं।

आठवीं कक्षा के रिजल्ट में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाई रूपा बठिंडा की हरनूरप्रीत कौर पूरे राज्य में प्रथम रही है। उसने 600/600 सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि अमृतसर स्थित न्यू फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू अंतरयामी कॉलोनी की गुरलीन कौर 598/600 (99.67) फीसदी अंक हासिल कर दूसरे व सरकारी एलिमेंट्री स्कूल रतोके संगरूर का अरमानदीप सिंह 597/600 (99.50) फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

​​​​​जबकि, स्टूडेंट्स बुधवार सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे देख पाएंगे । बोर्ड की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है। अगर इसमें कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।

8वीं कक्षा का रिजल्ट 98.31 फीसदी रहा है। परीक्षा 291917 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, इनमें 286987 ने परीक्षा पास की है। 289 स्टूडेंटस का रिजल्ट रोका गया है, जबकि 4641 स्टूडेंटस की री-अपीयर आई है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार 5.84 फीसदी अधिक रहा है। लड़कों की अपेक्षा बेटियों की पास प्रतिशत अधिक रही है। बेटियों की पास प्रतिशत 98.83 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 97.84 फीसदी रहा है।

परीक्षा में अपीयर हुए 16 ट्रांसजेंडर में से 15 पास हुए हैं। प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट सबसे अधिक 99.31 फीसदी रहा है। इन स्कूलों के परीक्षा में 73415 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 72908 ने परीक्षा पास की है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98.07 रहा है। इन स्कूलों के 202278 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, इनमें से 198381 पास हुए हैं। जबकि एडेड स्कूलों का रिलट 96.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 16224 स्टूडेंटस अपीयर हुए थे, इनमें से 15698 पास हुए हैं।

पीएसईबी की तरफ से कक्षा 8वीं की परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च के बीच में करवाई गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च के बीच में संपन्न हुई थी। परीक्षा में पांच लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। बोर्ड का दावा कि अप्रैल महीने में सारी कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले कक्षा 5वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था।

PSEB की तरफ से जल्दी ही मार्कशीट डिजिलॉकर में जारी की जाएगी। इन्हें PSEB द्वारा फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने हार्ड कॉपी के लिए आवेदन किया है। उन्हें बोर्ड की तरफ से इसे जारी किया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक स्टूडेंट्स को बोर्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना होगा। उस पर उन्हें बोर्ड संबंधी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

READ ALSO : होशियारपुर के अकाली दल के सीनियर नेता का एक्सीडेंट

पीएसईबी की तरफ से स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। एक तो स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे, वहीं दूसरी एक निजी कंपनी की वेबसाइट रहेगी। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को https://www.pseb.ac.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर रोल नंबर भरकर सारा रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा www.indiaresult.com से रिजल्ट देखा जा सकता है।

PSEB Class 8th And 12th Result 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments