थाने में पुलिस अधिकारी ने खेली होली
.jpg)
राजस्थान में आज पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया। अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन में होली खेलने का इंतजाम किया गया था, लेकिन जवान नहीं पहुंचे। थानों में भी होली का जश्न नहीं मनाया गया। वहीं, कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर में जवानों ने एसपी के साथ होली खेली।
राजस्थान में आज पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया। अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन में होली खेलने का इंतजाम किया गया था, लेकिन जवान नहीं पहुंचे। थानों में भी होली का जश्न नहीं मनाया गया। वहीं, कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर में जवानों ने एसपी के साथ होली खेली।
राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि पुलिसकर्मी होली नहीं मना रहे हैं। जिला एसपी और पुलिस मुख्यालय स्तर पर निरंतर वार्ता चल रही है। राजस्थान की अधिकांश पुलिस लाइन में तैयारी होने के बाद भी जवानों ने वर्दी पहन रखी है।
नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया- पुलिस की लंबित मांग को सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए। कई समय से पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर फाइल सचिवालय में चल रही है लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा,जिसके चलते आज पुलिसकर्मियों ने होली मानने से मना कर दिया हैं।
Read also;CM Nayab singh saini का शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा बयान
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा। आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं।
Related Posts
Advertisement
