फिरोजपुर पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़

Date:

Firozpur Police Encounter 

पंजाब में फिरोजपुर के गुरुहरसहाय के पास पुलिस और ड्रग्स तस्करों के बीच सोमवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव लखमीपुर के पास कुछ ड्रग्स तस्कर मौजूद हैं। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने तुरंत रेड कर दी। इस दौरान पुलिस और नशा तस्करों के बीच एनकाउंटर हो गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि, जब पुलिस रेड करने पहुंची तो तस्करों द्वारा पहले पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। करीब दस मिनट तक चली गोलीबारी के बाद पुलिस ने मौके एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया था।

READ ALSO : हरियाणा में 12 बच्चों के माता-पिता की लव मैरिज:सुरक्षा मांगने पर चौंका हाईकोर्ट

पुलिस आरोपी का अगला-पिछला लिंक खंगाल रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कितनी देर से इस काम में लिप्त था। सूत्रों के अनुसार आरोपियों से कुछ नशीले पदार्थ और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। जल्द फिरोजपुर में ही आरोपियों के खिलाफ अलग से एक और एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, जल्द आरोपी का पुलिस सरकारी अस्पताल से मेडिकल करवाएगी। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Firozpur Police Encounter 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related